Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गोविन्दराम बासोतिया ने 11 मण फलों से गौसेवा की झुंझुनूं में मिसाल

Govindram Basotia offers 11 man fruits to cows in Jhunjhunu

झुंझुनूं, जिले के नवलगढ़ निवासी और गौड़ ब्राह्मण महासभा के मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक
गोविन्दराम बासोतिया एवं उनके पुत्र विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विजय बासोतिया ने
गोविन्दराम चैरिटेबल ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से सोमवार को
झुंझुनूं मुख्यालय स्थित बगड़ रोड नंदीशाला में 11 मण रसीले फलों का भोग गौवंश को लगाया।

फलों के साथ पौधारोपण और स्वदेशी संदेश

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने केला, सेव, संतरा, मौसंबी और मीठा दलिया गौवंश को खिलाया।
साथ ही वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में
सामूहिक वंदेमातरम् गायन कर स्वच्छता, स्वदेशी और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

कार्यक्रम के अंत में छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया गया।

संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति

इस आयोजन में गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया के संयोजन में
विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा, महामंत्री रामगोपाल महमिया,
संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी, जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा,
कोषाध्यक्ष राकेश सहल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा,
तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, शहर अध्यक्ष अमित पांडे,
तथा नंदीशाला समिति सदस्य सपना राणासरिया सहित उनकी टीम मौजूद रही।

गौसेवा और समाजसेवा का संगम

गोविन्दराम बासोतिया ने कहा कि –

“गौसेवा केवल धर्म नहीं, बल्कि प्रकृति और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।”

उनकी इस पहल ने न केवल गौसेवा को नया आयाम दिया, बल्कि पर्यावरण और स्वदेशी भावना को भी मजबूत किया।