Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गोवला में पीरामल फाउण्डेशन के सहयोग से तैयार अक्कड-बक्कड पुस्तकालय का उद्घाटन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवला में पीरामल फाउण्डेशन के फैलो के सहयोग से तैयार अक्कड-बक्कड पुस्तकालय का उद्घाटन ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मानसिंह डांगी द्वारा किया गया। पुस्तकालय में अलग-अलग बच्चों के लिए अलग-अलग स्तर की किताबें उपलब्ध करवाई गई है। उपरोक्त कार्यक्रम में पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, राजेश कुमार पूनियां, दिलीप मीणा, शिक्षक शशीकांत, रामपाल, राजेश, पार्वती, भवानी, अनुज श्रीवास्तव एवं श्याम शर्मा आदि उपस्थित थे। पीरामल फाउण्डेशन के गजेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में पुस्तकालय को पुनः जीवित कर एक नया रूप देने के लिए पीरामल फाउण्डेशन के फैलो गनिता, निधि, रणजीत एवं गौरव तथा राजकीय उमावि के प्राचार्य राजेश सोमरा के नेतृत्व में बच्चों के साथ मिलकर सपनों के पुस्तकालय को साकार बनाने में जुटे रहें हैं।