Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ग्राम अडूका में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से संस्था झुंझुनंू जिला पर्यावरण सुधार समिति की ओर से महिला बकरी पालन प्रोडूयसर कम्पनी लि. के तहत ग्राम अडूका में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि बकरी पालन व्यवसाय को एक आय सर्जन गतिविधि से जोड़ा जाये व महिला बकरी पालन प्रोडूयसर कम्पनी के तहत आपको सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा, जिससे आप इस व्यवसाय को एक बड़े उद्योग के रूप में स्थापित कर सकते हो।