Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ग्राम धनुरी में संचालित आवासीय मदरसे में गर्म कपड़े वितरित

जिला पर्यावरण सुधार समिति के सौजन्य से निकट ग्राम धनुरी में संचालित आवासीय मदरसे में स्टॉफ सहित बच्चो को गर्म कपड़े वितरित किए गये। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झुंझुनूं शहर की पुलिस उपाधीक्षक ममता सास्वत ने कहा कि परोपकारिता हमारी संस्कृति की विशेषता है और यह संस्था इस भूमिका का सफल निर्वहन कर रही है और झुंझुनंू के जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए नवीनतम आयाम स्थापित कर रही है जो कि बधाई के पात्र है। ममता सास्वत ने छात्रों को स्वच्छता अभियान अनुशासन देश की गरिमा के लिए अग्रसर रहने का आह्वान किया और कहा कि आप भारत के भविष्य हैं और आप से ही भारत की पहचान है। संस्था की उपाध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने कहा कि महिलाओं और बच्चो के सरंक्षण में जिला पर्यावरण सुधार समिति ने नवीनतम आयाम स्थापित किए है और हर एक पुनित कार्य मानवता की सेवा में हमारी पहचान बनता है और हमें एक नवीनतम जोश के साथ बढऩे में प्रेरणा देता हैं। संस्था सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि जब एनजीओं की स्थापना की गई तब यह नहीं सोचा था कि इतने लोग साथ होगें पर मैं अकेला चला और आप लोगों का साथ मिलता गया तो कारंवा बन गया। संस्था सदस्य लियाकत अली ने कहा कि दुआओं में रब बसता है और हम नेक कार्य हमें खुदा से मिलाता है और खुदा भी यतीम लोगों में बसता है।