शिमला [अनिल शर्मा] ग्राम शिमला के सरपंच धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सम्पर्क पोर्टल पर ग्राम के लोगो द्वारा आमरास्तों व गोचर भूमी पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज होने पर उपखण्ड कार्यालय प्रशासन हरकत मे आया तथा उनके मार्गदर्शन मे बडौदा बैंक की शाखा के सामने व मुख्य सडक के दोनो तरफ का, जांटका धाम तथा बिजोला जोहड तथा उसके आसपास के क्षेत्र मे स्थित मुक्तिधाम के पास अतिक्रमण हटा दिया गया है। अब बिजोला जोहड व उसके आस पास खाली पडी जमीन पर बरगद के 100 पेड लगाकर स्थान का सौन्दर्यकरण किया जायेगा। तथा उसकी जिम्मेवारी ग्राम पंचायत शिमला की रहेगी।
ग्राम शिमला मे पांच दिन तक चला अतिक्रमण पर पीला पंजा
