Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: 9 अक्टूबर को झुंझुनूं में 24 गांवों में सेवा शिविर

Officials organizing rural service camps in 24 villages of Jhunjhunu

झुंझुनूं, जिले में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 9 अक्टूबर 2025 को ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इन शिविरों में आवेदकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। राजस्व, सामाजिक न्याय, चिकित्सा, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, और अन्य विभागों से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाएं शिविरों में उपलब्ध रहेंगी।

किन ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर?

इन शिविरों का आयोजन झुंझुनूं जिले की निम्नलिखित 24 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा:

झुंझुनूं पंचायत समिति:

  • नयासर, आबुसर

नवलगढ़:

  • तोगड़ा कलां, राणासर

खेतड़ी:

  • तातीजा, बांकोटी

उदयपुरवाटी:

  • पचलंगी, नाटास, भाटीवाड़

बुहाना:

  • ढाणी भालोठ, पांथडोली

सिंघाना:

  • शाहपुरा, श्यामपुरा मैनाना

पिलानी:

  • बनगोठड़ी कलां, खुडिया

चिड़ावा:

  • गोवला, सोलाना

अलसीसर:

  • पीथूसर, भूदा का बास

मंडावा:

  • दिलोई, तोलियासर

सूरजगढ़:

  • काजड़ा, लोटिया

अधिकारियों की अपील

जिला प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।