Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ग्रामीण डाक सेवक यूनियन की बैठक आयोजित

शिमला[अनिल शर्मा ] भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन की बैठक गुरूवार 16 अगस्त को सांय 4 बजे पाबूजी धाम समसपुर मे यूनियन सचिव रामचन्द्र चाहर की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक मे सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को तोड़ मरोड कर लागू करने के विरोध मे 16 अगस्त को रात्रिकालीन धरना देकर विरोध प्रकट करने का निर्णय लिया। बैठक मे मनोहर सिहं शेखावत, मुरारीलाल शर्मा, रामानन्द शर्मा, प्रदीप डांगी, विनोद शर्मा, सज्जन शर्मा, होशियार सिहं, दयानन्द ढाका, कपिल, सीताराम शर्मा, दलीप सिहं शेखावत सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।