Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने रास्ते पर शुरू हुआ सडक निर्माण कार्य

शिमला[अनिल शर्मा ] ग्राम रवां से पचेरी छोटी वाया दोचाना की ढाणी सडक का निर्माण 8 माह पूर्व किया गया था। उस समय ठेकेदार ने ग्राम रवां की सीमा से सहीराम गुर्जर के मकान तक 200 मीटर सडक को छोड दिया था। जिसका समाचार मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद ठेकेदार व सार्वजनिक निर्माण विभाग हरकत मे आया तथा शुक्रवार से सडक निर्माण कार्य को चालू कर दिया है। यह सडक बनने से ग्रामीणों को कीचड से नही गुजरना पडेगा। इस सडक पर दो दो फिट तक पानी व कीचड भरा था। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता था। यहिं नही इसी रास्ते पर पानी की टंकी है जिस पर महिलाएं पानी भरने जाती थी। यहां अनेक महिलाएं कीचड मे गिरकर चौटिल भी हो चुकी हैं। सड़क के बनने से स्थानीय लोगो को राहत मिलेगी।