Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एलन झुंझुनू कैम्पस का भव्य शुभारंभ

झुंझुनू, एलन कॅरियर इन्स्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के झुंझुनू कैम्पस का शुभारंभ शनिवार को हुआ। एलन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विजय सोनी एवं एलन सीकर सेन्टर हेड सुरेन्द्र सहारण ने विधिवत फीता काटकर एलन झुंझुनू कैम्पस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया हुआ। जिसमें एलन झुंझुनू सेन्टर हेड मदन छाबा एवं पीएनसीएफ हेड प्रदीप चौधरी सहित अन्य फैकल्टी सदस्य भी मौजूद रहे।

एलन के वाइस प्रेसिडेंट विजय सोनी ने बताया कि झुंझुनू में पिछले तीन वर्ष से स्कूल इन्टीग्रेटेड प्रोग्राम संचालित हो रहा था। जो कि अब गुढ़ा रोड़ पर गुढ़ा फाटक के पास स्थित नए कैम्पस में संचालित किया जाएगा। इस कैम्पस में मेडिकल, इंजीनियरिंग, पीएनसीएफ सहित विभिन्न ओलम्पियाड परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी। इस अवसर पर एलन झुंझुनू सेन्टर हेड मदन छाबा ने बताया कि अब झुंझुनू सहित आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न मेन्टोरशिप, साइकोलॉजिकल काउसलिंग, फन एक्टिविटिज एवं स्पोर्ट्स एक्टिविटिज सहित अन्य कई सुविधाएं प्राप्त होगी।