मंदिर महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सीताराम दास महाराज के सानिध्य में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती पचलंगी के निकट झड़ायां बालाजी धाम आश्रम पर श्रद्धालुओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकल गई। मंदिर समिति के विकास जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को महाअष्टमी पर श्रद्धालुओं द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा संपन्न होने के साथ ही मंदिर परिसर में दो दिवसीय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। झड़ाया बालाजी मंदिर में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जहां 6 अप्रैल को विशाल मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन भी होगा।