Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

गुड़ा में निकली भव्य कलश यात्रा, 21 जून से धार्मिक कार्यक्रम है जारी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] ककराना ग्राम पंचायत की जागीरदाला ढाणी में नवनिर्मित श्री राधा गोविंद मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम 21 जून को श्री राधा गोविंद मंदिर की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ। श्री राधा गोविंद गौशाला के भूमि पूजन के साथ स्वर्गीय मांगीलाल शर्मा, स्वर्गीय नाथू लाल शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। 22 जून गुरुवार प्रातः 8:00 बजे से गुड़ा के गोपीनाथ मंदिर से राधा गोविंद मंदिर जागीरदाला तक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एक ही लिबास में नजर आई। वही ऊंट घोड़े भी कलश यात्रा के साथ चलते हुए अपनी कलाकृति भी दिखा रहे थे। 2 डीजे के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर नाचती गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा के साथ ही कथा व्यास पूज्य अशोक पारीक पुणे वाले भी बग्गी में कलश यात्रा के साथ चल रहे थे। जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक उमेश शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा के प्रति महिलाओं में अच्छा उत्साह देखने को मिला। महिलाएं सिर पर कलश लेकर नाचती गाती डीजे के साथ चल रही थी। कलश यात्रा में राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा भी शामिल हुए। आपको बता दें कि उमेश शर्मा व उनके भाईयों ने मिलकर पिता की याद में गुड़ा में बड़ा धार्मिक कार्यक्रम करवा रहे हैं। गुड़ा ढहर में 22 जून से 28 तक भागवत कथा आयोजित होगी। जिसमें पूज्य श्री अशोक पारीक पुणे वाले कथा व्यास होंगे। कलश यात्रा की समाप्ति के बाद आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसादी ग्रहण की तत्पश्चात भागवत कथा की शुरुआत हुई। सभी श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का रसपान किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा, उनकी धर्मपत्नी निशा कंवर, श्रवण वेद, शीशराम खटाना, समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, विकी स्वामी गुड़ा, महिपाल सिंह, रोहिताश सरपंच गुड़ा ढहर, जगमाल सैनी, पंकज शर्मा, दिनेश शर्मा, गोविद, श्रवण कुमार जोशी, गोविंद जोशी, प्रकाश मीणा, अश्विनी सिंह, मुकेश मीणा गुड़ा, रूडमल सैन सहित महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।