Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

इस्लामपुर में श्री राम की झांकी के साथ निकाली भव्य कलश यात्रा

इस्लामपुर, [शशिकांत शर्मा] कस्बे में आज रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री राम की झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे 251 कलश के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्याम मंदिर से बड़ा मंदिर तक निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा में कस्बे के लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। इसमे चंद्रकांत पी.टी.आई.,सुशील जांगिड़,अजय खैतान,सुनील केडिया,सुरेश माखरिया, पवन शर्मा,सज्जन जांगिड़,श्याम सुंदर टेलर,विनोद जांगिड़,गुड्डू टेलर, महेंद्र शर्मा सहित युवको ने अपनी सक्रीय भूमिका निभाई।