Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार), व्यवसाय

एरोफैंटम कंपनी का हुआ भव्य शुभारम्भ

झुंझुनू, आज जयपुर में एरोफैंटम कंपनी का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि राम चरण बोहरा सांसद जयपुर तथा अध्यक्षता गोविंद सिंह राठौड़ अध्यक्ष नगर पालिका बगड़ एवं विशिष्ट अतिथि अनिकेत उपाध्याय भारतीय वायु सेना रहे । लोका अर्पण के पास्चत राम चरण बोहरा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल शर्मा और मयंक यादव के माध्यम से जो ये शिक्षा फेलाना चाहते हैं मॉडलिंग के गुण बच्चों को सिखाना चाहते हैं वह काबिले गौर है। साथ में एरोफैंटम की टीम युवाओं को बधाई दी। ये देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। अनिकेत ने मॉडलिंग के बारे में बताया कि कैसे एयरोमॉडलिंग आने वाले समय में क्षेत्र में काम आएगा चाहे वह कृषि हो चाहे वह सुरक्षा का मध्यम हो। मयंक यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि एयरोफैंटम 200 बैच के बच्चों की ट्रेनिंग करवा रहे हैं। एरोफैंटम आने वाले समय में ट्रेनिंग प्रोग्राम और वर्कशॉप को संचलन करता रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हर मॉडलिंग स्कूल के बच्चों से लेकर कॉलेज के युवा भी सीख सकते हैं आप अपना भविष्य क्षेत्र बना सकते हैं।