Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

काजड़ा पंचायत में बनेगा भव्य स्वागत द्वार: भामाशाह का योगदान

Kajra village welcome gate foundation ceremony with villagers and officials

काजड़ा गांव को मिलेगा भव्य स्वागत द्वार, भामाशाहों का योगदान सराहनीय

सूरजगढ़ (झुंझुनूं) – ग्राम पंचायत काजड़ा में विकास और सौंदर्यकरण की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया के आर्थिक सहयोग से गांव के केडिया राजकीय पशु चिकित्सालय और रतनलाल काजड़िया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीच मुख्य सड़क पर भव्य स्वागत द्वार का निर्माण किया जाएगा।


विधिवत शिलान्यास, भामाशाहों को सरपंच ने दिया धन्यवाद

इस स्वागत द्वार का शिलान्यास पंडित दिनेश शास्त्री के मंत्रोच्चारण के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर द्वारा किया गया। सरपंच मंजू तंवर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत के अनुरोध पर पर्यावरण, स्वच्छता और शिक्षा प्रेमी भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया ने यह सहयोग दिया है।


लाल पत्थरों से होगा द्वार, सौंदर्यकरण को मिलेगा बढ़ावा

यह स्वागत द्वार नक्काशीदार लाल पत्थरों से बनाया जाएगा, जो न केवल गांव की खूबसूरती बढ़ाएगा, बल्कि पंचायत की परंपरागत विरासत को भी जीवंत करेगा। इस निर्माण कार्य की निगरानी आर्किटेक्ट नरेंद्र कुमावत करेंगे।


काजड़ा पंचायत: भामाशाहों की धरती

ग्राम पंचायत काजड़ा शुरू से ही भामाशाहों की धरती रही है। पिछले चार वर्षों में पर्यावरण, जल संरक्षण, शिक्षा, सड़क निर्माण,सामुदायिक सुविधाओं के विकास में कई भामाशाहों का योगदान रहा है।

प्रमुख योगदानकर्ता भामाशाह:

  • भगवती प्रसाद केडिया व परिवार
  • प्रवीण कुमार काजड़िया
  • अशोक काजड़िया
  • अजय काजड़िया
  • प्रदीप काजड़िया
  • सेठ हरनारायण दास ईश्वरदास काजड़िया ट्रस्ट
  • उद्योगपति विकास संघी
  • नरेश संघी (माता रेजड़ी केजड़ी मंदिर ट्रस्ट)
  • श्री दुलीचंद चेरिटेबल ट्रस्ट (चेन्नई)

इन सभी ने स्वच्छता, शिक्षा, जल संरक्षण व सार्वजनिक सुविधाओं में अमूल्य योगदान दिया है।


ग्रामीणों की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह

इस मौके पर उपसरपंच राकेश कुमार, वयोवृद्ध पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए काजड़ा को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में इसे एक मजबूत कदम बताया।