Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जीएसएस गर्ल्स पीजी कॉलेज चिड़ावा ने जीती चल वैजयन्ती

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के आरकेजेके बरासिया कॉलेज में जुगलकिशोर बरासिया की पूण्य स्मृति पर ‘‘जीएसटी व नोटबंदी का भारतीय अर्थ व्यवस्था पर प्रभाव’’ विषय पर अन्तर-महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ. अंशु सोनी, प्राचार्य पीरामल गर्ल्स पीजी कॉलेज बगड़, अध्यक्ष महाविद्यालय संयुक्त सचिव डॉ. एन.एल. अरडावतिया विशिष्ट अतिथि डॉ. सीमा सहल, विभागाध्यक्ष हिन्दी सेक्सरिया पीजी कॉलेज चिड़ावा व प्राचार्य रवि शर्मा के सानिध्य में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रतियोगिता में कुल 9 कॉलेजों ने भाग लिया जिसमें जीएसएस गर्ल्स कॉलेज चिड़ावा की टीम विजेता रही। विजेता टीमों को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. माया जांगिड़ व मधुलता सैनी ने किया प्रतियोगिता संयोजक विजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।