Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

गुड़ाढहर में राजस्व गांव व आबादी क्षेत्र होने के बाद भी चिकित्सा सुविधा नही, पूर्व तहसीलदार ने दिया ज्ञापन

बाघोली, गुड़ा पंचायत के राजस्व गुड़ाढहर में पांच हजार की आबादी क्षेत्र होने के बाद भी आज तक चिकित्सा विभाग ने कोई सुविधा उपलब्ध नही करवाई गई है। ग्रामीणों को छ:किमी दूर पौंख सीएचसी में जाना पड़ता है। गुड़ाढहर में आये पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी को ग्रामीणों ने अस्पताल नही होने की बात कही। सैनी ने जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को पत्र लिखकर गुड़ा ढहर में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गुड़ा ढहर में 50 ढ़ाणीयां बसी हुई है। सरकारी छ: विद्यालय है। पांच हजार आबादी का क्षेत्र है। इसमें कभी भी नई पंचायत भी बन सकती है। राजस्व गांव में चिकित्सा सुविधा नही होने से ढहर के लोगो को 6-7 किमी दूर पौंख जाना पड़ता है। इस क्षेत्र में उपस्वास्थ्य केन्द्र खुल जाये तो लोगो को नजदीक ही सुविधा मिलेगी।