Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गुढ़ा गौड़जी पुलिस ने अभियान के तहत काटे चालान

गौरव यादव आईपीएस के निर्देशानुसार

गुढ़ा गौड़जी [ संदीप चौधरी ] गौरव यादव आईपीएस के निर्देशानुसार चलाए गए अभियान के तहत गुढ़ा गौड़जी थाना प्रभारी हरदयाल सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम मे एएसआई रोहिताश कुमार, रणवीर सिंह मय स्टाफ सहित हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करने वालों के खिलाफ की गई। इस धरपकड़ में 10 चालान व 5 वाहन जप्त किए गए कुल 15 चालान काटे गए। साथ ही वाहन चालकों को सीट बेल्ट व हेलमेट के उपयोग का लाभ बताते हुए समझाइश भी गई।