Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गुढ़ा की ऊंटगाड़ी जनक्रांति यात्रा का बाघोली व जोधपुरा में स्वागत

बाघोली, उदयपुरवाटी उपखंड में चल रही पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा की ऊंटगाड़ी जनक्रांति यात्रा का गांव -गांव व ढ़ाणी – ढ़ाणी में स्वागत किया गया। यात्रा सुबह सराय से चलकर सुरपुरा, चक जोधपुरा, जोधपुरा, बाघोली आदि गांवो में जगह -जगह स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने पूर्व राज्य मंत्री गुढ़ा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। ढाणियों के लोगो ने भ्रष्टाचार व कुशासन के प्रति यात्रा को अच्छा बताया । इस दौरान मातेश्वरी मंडल के अध्यक्ष रोहिताश सैनी पचलंगी, राजेश मीणा जोधपुरा, सुरेन्द्र सिंह सराय, उप सरपंच बलबीर सिंह बाघोली, दशरथसिंह ,मोहन सिंह आदि उपस्थित थे। जनक्रांति यात्रा का रात्रि को मणकसास में विश्राम होगा।