Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गुढा पब्लिक स्कूल की पांच छात्राओं का स्कूटी वितरण योजना में चयन

गुढ़ा गौड़जी स्थित गुढ़ा पब्लिक स्कूल की पांच छात्राओं का स्कूटी वितरण योजना में चयन हुआ है। विद्यालय चैयरमेन सम्पत बेनीवाल व सचिव ललित अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2018.19 की बजट घोषणा के अंतर्गत सामान्य वर्ग ;आर्थिक पिछड़ा वर्ग की मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण की घोषणा हुई थी। बजट के आदेशानुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थानए अजमेर की सत्र 2018 में कक्षा 10वीं व 12वीं की घोषित सामान्य वर्ग मे आर्थिक पिछड़े वर्ग की सूचि में जीपीएस की 5 होनहार बेटियों को स्कूटी प्राप्त होगी। प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप सोहू ने बताया कि विद्यालय की क्रमशः अक्षिता अग्रवाल पुत्री राकेश अग्रवाल, दीपिका कंवर पुत्री कायम सिंह ,शिवा पारीक पुत्री दामोदर पारीक, पिंकीं गुप्ता पुत्री विनोद कुमार, खुशी पारीक पुत्री मदनलाल का चयन हुआ है। चयनित छात्राओं का विद्यालय कैम्पस में माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं प्रतीक चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एजीआईएस प्राचार्य रोहिताश्व डूडी सहित विद्यालय स्टाॅफ ने चयनित छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।