Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu जानलेवा हमला केस: 5 माह से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest rewarded criminal in Gudhagodji attack case

कैम्पर गाड़ियों में आकर कुल्हाड़ी-तलवार से किया था जानलेवा हमला

झुंझुनूं | गुढागौड़जी। पाबूजी धाम भौड़की के पास कैम्पर गाड़ियों में आकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के गंभीर प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के करीब 5 माह बाद पुलिस ने 5000 रुपये के इनामी बदमाश पंकज सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनामी बदमाश और सक्रिय अपराधी दबोचे

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में गठित टीम ने—

  • पंकज पुत्र शंकरलाल गुर्जर (20 वर्ष), निवासी सैनीपुरा बडागांव — 5000 रुपये का इनामी बदमाश
  • विक्रम सिंह उर्फ सोनू (20 वर्ष), निवासी गुढागौड़जी — थाना क्षेत्र का सक्रिय बदमाश

को गिरफ्तार किया है। विक्रम सिंह के खिलाफ पूर्व में 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पहले ही हो चुके थे 4 आरोपी गिरफ्तार

इस प्रकरण में पूर्व में गफार उर्फ शेरा, रोहित कुमार खारडिया, मो. इस्लाम भाटी और रोहित कुमार महला को गिरफ्तार किया जा चुका है।

क्या है पूरा मामला

प्रकरण के अनुसार 10 जून 2025 की रात करीब 8:50 बजे, एक कार को GPS सिस्टम के जरिए बंद कर पाबूजी धाम से पहले रोका गया।
इसके बाद दो कैम्पर गाड़ियों से करीब 13 हमलावर उतरे, जिनके हाथों में कुल्हाड़ी, तलवार और एक पिस्टल थी।
हमलावरों ने युवकों पर जानलेवा हमला किया, जिसमें रोहित, आशीष और अक्षत गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को पहले गुढागौड़जी अस्पताल, फिर सीकर और हालत गंभीर होने पर जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल रेफर किया गया।

सोशल मीडिया से भी दी जा रही थी धमकी

रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों द्वारा पहले भी सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट डाले गए थे और पीड़ितों को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामले में बीएनएस 2023 की धाराओं 189(2), 115(2), 126(2), 352, 109, 324(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

  • इनामी आरोपी पंकज को ग्राम हांसलसर से गिरफ्तार किया गया
  • विक्रम सिंह उर्फ सोनू को जिला कारागृह झुंझुनूं से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया