गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं)। पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में वांछित ₹5000 इनामी आरोपी संजय धायल उर्फ संजू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन साल से फरार चल रहा था।
घटना का विवरण
11 मार्च 2022 को गुढ़ागौड़जी निवासी करण सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि वह दुकान पर बैठे थे, तभी कैंपर गाड़ी से आए बदमाशों ने लोहे की पाइपों और डंडों से मारपीट की।
हमले में गंभीर चोटें आने के बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी तोड़ी, दो मोबाइल फोन, सोने की चेन और नगद भी छीन लिया। वारदात के दौरान दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई थी।
पुलिस की कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृत्ताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी राममनोहर ने तलाश शुरू की।
आखिरकार डीएसटी टीम सीकर की मदद से आरोपी संजय धायल (32), निवासी कोटड़ी धायलान, थाना रिंगस, जिला सीकर को दबोच लिया गया।
पुलिस का बयान
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में मदद मिलेगी।