28 अगस्त तक आवेदन, 29 अगस्त को इंटरव्यू झुंझुनूं आईटीआई में
झुंझुनूं आईटीआई में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती
झुंझुनूं के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उदावास में गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान के उपनिदेशक प्रशिक्षक नितिन भगत ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन 28 अगस्त तक जमा कर सकते हैं।
किन-किन ट्रेड्स में होगी भर्ती?
गेस्ट फैकल्टी की आवश्यकता निम्नलिखित विषयों में है:
- विद्युतकार (Electrician)
- फिटर
- कोपा (COPA)
- वेल्डर
- प्लंबर
- मैकेनिक डीजल
- सोलर टेक्निशियन
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
- आर एंड एसी (Refrigeration & Air Conditioning)
- कार्यशाला गणना एवं विज्ञान
- इंजीनियरिंग ड्रॉइंग
- आईटी एवं एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स
- CITS प्लंबर
कब और कहां होगा इंटरव्यू?
संस्थान ने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार एवं योग्यता दस्तावेजों की जांच 29 अगस्त को दोपहर 1 बजे आईटीआई झुंझुनूं (उदावास) में की जाएगी।