Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जमवाय माता मंदिर के गेस्ट हाउस विवाद में मारपीट और अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrests main accused in Jamvay Mata temple guesthouse attack

गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं), जमवाय माता मंदिर, ग्राम भोड़की के बाहर स्थित प्रसाद की दुकान और गेस्ट हाउस पर कब्जा करने की नीयत से गेस्ट हाउस के मैनेजर व ट्रस्टी के साथ मारपीट और अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी राकेश गढ़वाल को गुढ़ागौड़जी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में, तथा वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह (RPS) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।


घटना का विवरण:

28 जून 2025 को परिवादी अनिल कुमार पुत्र करणीराम मेघवाल (निवासी टोडी) द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, वह जमवाय माता अतिथि गृह का देखरेखकर्ता है। सुबह 10:30 बजे के करीब राकेश गढ़वाल, राजेश गढ़वाल, जगन गढ़वाल, प्रमोद गढ़वाल, अमन गढ़वाल, रूधवीर सिंह गढ़वाल सहित 20–30 लोग गेस्ट हाउस आए और ताला तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की।

जब अनिल कुमार और दीपक ने विरोध किया, तो दोनोें के साथ जानलेवा हमला कर जातिसूचक गालियां दी गईं, और फिर अपहरण कर उन्हें मंदिर के कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच आरंभ की।


गिरफ्तारी की कार्रवाई:

2 अगस्त 2025 को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी राममनोहर मय जाप्ता गढ़वालों की ढाणी (ग्राम भोड़की) पहुंचे। वहां मुख्य आरोपी राकेश गढ़वाल को मौके पर ही घुमते हुए पकड़ा गया। पूछताछ व जांच में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


मामला दर्ज अपराध:

  • मारपीट
  • जातिसूचक गाली-गलौज
  • अपहरण
  • धार्मिक स्थल पर अशांति
  • गेस्ट हाउस पर अवैध कब्जे का प्रयास