Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गुजरवास पंचायत के पिठौला मौहल्ले में अहलावत का नगारिक अभिनंदन

फीता काटकर बोरवेल का शुभारंभ करते भाजपा नेता अहलावत
फीता काटकर बोरवेल का शुभारंभ करते भाजपा नेता अहलावत

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] गुजरवास पंचायत के पिठौला मौहल्ले में भाजपा नेता सुरेन्द्र अहलावत का ग्रामीणों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। सुरेन्द्र अहलावत ने सांसद कोटे से बने थ्री फेस बोरवेल का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए अहलावत ने कहा कि कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में पानी की किल्लत को देखते हुए सांसद ने अपने कोटे से बोरवेल बनवाया है जिससे मौहल्ले की महिलाओं को पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा। इस दौरान हुक्मीचंद जांगिड़, मनोहर योगी, इन्द्राज जांगिड़, सुभाष सोनी ने सुरेन्द्र अहलावत का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विस्तारक कृष्ण कुमार, मंडल अध्यक्ष राजेश जैदिया, सुरेन्द्र चौहान, संतोष कुमावत, दाताराम भाटी, नरेश चौधरी, नरेश सोनी, सुनील फिटकरीवाल, पवन चौधरी, भंवर टेलर, नकुल चौधरी सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष मौजूद थे।