सोमवार को शिव मंदिर में होगा जलाभिषेक
ककराना (झुंझुनूं), गुलाबपुरा के शिव भक्तों ने सावन मास के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार को पवित्र कदम कुंड छापोली से कांवड़ यात्रा शुरू की। शिव भक्तों ने पहले कदम कुंड में स्नान कर पवित्र जल एकत्रित किया और फिर मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की।
कांवड़ यात्रा का हुआ स्वागत
भरत सिंह कटारिया के नेतृत्व में कांवड़िए दोपहर 1:15 बजे “बम भोले” और “ताड़क बम भोले” के जयकारों के साथ रवाना हुए। यात्रा मार्ग में ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत कर भक्ति भाव से सेवा की।
सोमवार सुबह शिव मंदिर में होगा जलाभिषेक
कांवड़ यात्रा सोमवार सुबह 6:15 बजे गुलाबपुरा ककराना के शिव मंदिर पहुंचेगी, जहां सावन के अंतिम सोमवार को भगवान शिव का पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा में ये श्रद्धालु रहे शामिल
कांवड़ यात्रा में सुरेश कुमार सैनी, प्रकाश चंद सैनी, वेद प्रकाश कटारिया, अशोक सैनी, निलेश कटारिया सहित अनेक शिव भक्त शामिल रहे।