Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

गुमशुदा महिला का बीड में मिला शव

गुरुवार से थी लापता

झुंझुनू, सदर थाने इलाके के बीड़ में एक महिला का शव मिला। जानकारी के अनुसार बीड़ चैक पोस्ट चौकी वालो ने एक महिला का शव देखा तो कोतवाली थाने में सूचना दी। वहीं मामला सदर का होने पर कोतवाली से सदर सूचना की गयी। सूचना पर सदर थानाधिकारी भंवरलाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शव की पहचान के प्रयास किए। वहीं शव की पहचान मुन्नी देवी पत्नी इन्द्राज कुमावत वार्ड नं. 23 शिव कॉलोनी झुंझुनूं के रूप में हुयी जो कि 3 सितम्बर से लापता थी जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज थी। वहीं बीड़ में महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव को देखकर प्रथम दृष्टया मौत जहर खाने से हुयी है। जानकारी के अनुसार बेसवा निवासी मुन्नी देवी पत्नि इन्द्राज कुमावत हाल आबाद वार्ड नं 23 शिव कॉलोनी झुंझुनूं गुरूवार सांय करीब तीन बजे घर से लाल कलर की स्कूटी लेकर घर से बाजार जाने की बोलकर निकली थी जो घर वापस नहीं आई। दो दिन तक परिजनों ने आस पास अपनी रिश्तेदारियों में तलाश किया लेकिन कहीं नही मिलने पर थाना कोतवाली में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों का कहना है कि गुमसुदा मुन्नी देवी थोड़ी मानसिक विक्षिप्त थी।