Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गुढ़ागौड़जी में गूंजा लाइट, कैमरा,एक्शन

भारत माता के जयकारों के साथ हुई फ़िल्म की शूटिंग शुरू

गुढ़ागौड़जी, पारस देवी प्रोडक्शन द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म “पॉइंट जीरो” का मुहूर्त सोमवार को कस्बे की एक निजी एकेडमी में हुआ। उद्घाटन समारोह में विधायक भगवानाराम सैनी, चैयरमेन रामावतार दायमा, वीरपाल सिंह शेखावत,सुरेश मीणा किशोरपुरा,कैप्टन सीताराम धींवा, सूबेदार नन्ददेव ,सूबेदार आजाद सिंह,नेमीचंद कुलहरि,कुरड़ाराम जाखड़,ओमप्रकाश महला,दयानन्द कुमावत,भाजपा जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, दयानन्द कुमावत,बलवीर मांठ,जलेसिंह बुगालिया, अशोक यादव, सन्दीप खाखिल,शुभकरण गढ़वाल मौजूद रहे। इस मौके पर फ़िल्म का मुहूर्त शॉट अभिनेत्री इशिका जैन पर फिल्माया गया। इन्होंने कहा कि सुनो दुनिया वालो मैं भारत की बेटी हूं इसके लिए मैं जान दे सकती हूं। मेरे लिए घर,परिवार, दौलत व धर्म बाद में है पहले है मेरा देश भारत। यह फिल्म युवाओं को नशे से दूर रखने की सीख देती हुई एवं मनोरंजन से परिपूर्ण है। इस फ़िल्म के निर्माता ममता जैन,निर्देशक क्षितिज कुमार हैं। अभिनेत्री इशिका जैन व अभिनेता गिरवरसिंह हैं।