Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

काली बाई भील मेघावी स्कूटी योजना के तहत मिली गुंजन को स्कूटी

झुंझुनू, काली बाई भील मेघावी स्कूटी योजना के तहत कृषि महाविद्यालय की छात्रा कुमारी गुंजन तानन को स्कूटी मिली। इस अवसर पर गुंजन तनन, कोमल कुमारी, अनामिका मील, अमन शर्मा तथा मोहित सैन को सम्मानित किया गया। शाखा प्रभारी डॉ. आर.एस.राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना दो वर्ष पूर्व बजट घोषणा के अनुरूप की गई थी। सम्मान समारोह में गेस्ट फैकल्टी तथा स्टाफ के डॉ. सरफराज, डॉ. लालचंद यादव, डॉ. धनेश्वरी, जितेन्द्र कुमार, राजपाल, संदीप सैनी, अर्जुन सिंह, देवी सिंह सैनी, भगवताराम, अनिता वर्मा, प्रियंका सहित बड़ी संख्या में छात्रा-छात्राएंे उपस्थित रहे।