Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गुंजन ने किया चार दिन में डबल धमाका

खाजपुर नया निवासी

झुंझुनूं, खाजपुर नया निवासी राजेंद्र बांगड़वा की बेटी गुंजन ने चार ही दिन में डबल धमाका किया है। गुंजन का चार दिन पहले जहां नवोदय विद्यालय संगठन में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास हुई। वहीं गुरूवार रात को आरपीएससी द्वारा घोषित सैकंड ग्रेड टीचर हिंदी के परीक्षा परिणाम में भी गुंजन ने 577वीं रैंक प्राप्त की है। गुंजन के पिता राजेंद्र बांगड़वा का 12 साल पहले निधन हो गया था। जिसके बाद दादी बादामी देवी, उनके ताऊ राजपाल, चाचा सूबेदार राकेश, मम्मी शिक्षिका सुमन की प्रेरणा से गुंजन ने सीकर में रहते हुए तैयारी की और एक साथ दो-दो सफलता हासिल की है। गुंजन की इस सफलता पर ना केवल खाजपुर नया बल्कि पास पड़ौस के गांवों में खुशी की लहर है। वहीं समाजसेवी शिवकरण जानूं तथा नवीन जानूं आदि ने भी खुशी जाहिर की है।