Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंति मनाई

डूमोली खुर्द में

सिंघाना, कस्बे के डूमोली खुर्द गांव की सावलराम धर्मशाला में आज गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच गुलझारी गुर्जर थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेन्द्र गुर्जर ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भूपेन्द्र गुर्जर ने कहा की मिहिर भोज न्यायप्रिय व धर्म रक्षक सम्राट थे। युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर योग्य बनो। दाताराम गुर्जर ने कार्यक्रम में मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ताराचंद, गुगनराम, बहादुरमल, ओमप्रकाश व कैलाश गुर्जर समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।