Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: गुरु पूर्णिमा पर कमल कांत शर्मा ने किया गुरु वंदन

Kamal Kant Sharma offers respects on Guru Purnima in Jhunjhunu

झुंझुनूं, गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर झुंझुनूं भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने अपने गुरु खांसौली धाम चूरू पीठाधीश्वर नवरत्नगिरी जी महाराज के चरणों में शॉल, श्रीफल और पुष्पमाला अर्पित कर गुरुवंदन किया।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, उमाशंकर महमिया, नगर उपाध्यक्ष विकास पुरोहित, नगर मंत्री अनिल जोशी, चंद्रप्रकाश जोशी सहित कई गुरुभाइयों ने भी चरण वंदना की।

अन्य पीठों का भी किया दर्शन

कमल कांत शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चंचलनाथ टीला पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज, विचारनाथ महाराज, बगड़ दादू द्वारा पीठाधीश्वर अर्जुनदास महाराज, तथा इंदिरानगर स्थित लाल पहाड़ी आश्रम पीठाधीश्वर आनंदगिरि महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके अलावा समास तालाब स्थित बाबा साहेब शंकरदास आश्रम में भी पूजा-अर्चना की गई।