झुंझुनूं | राज्य सरकार इस बार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संतों और धर्मगुरुओं को सम्मानित करने जा रही है। देवस्थान विभाग द्वारा 10 जुलाई को झुंझुनूं जिले के 15 संतों को श्रीफल, शॉल आदि भेंट कर सरकारी स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने की योजना की पुष्टि
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि इस आयोजन की ज़िम्मेदारी संबंधित विकास अधिकारियों को सौंपी गई है। सभी विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के संतों की सूची बनाकर सम्मान समारोह की तैयारी में जुट गए हैं।