शिमला [अनिल शर्मा ] राजस्थान पंचायत सहायक संघ झुन्झुनू के जिलाध्यक्ष विक्रम सिहं यादव ने पिछले कुछ दिनो से अपनी वाजिब मांगो को लेकर हडताल पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी संघ व मंत्रालिक कर्मचारी संगठन को अपना समर्थन देकर राज्य सरकार से मांग की है। कि समय रहते उचित कदम उठाकर कर्मचारी वर्ग की मांगो को पूरा करें अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनावों मे इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहें। यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत संघ भी अपनी मांगो को लेकर 28 सितम्बर को अजमेर मे प्रदेश स्तरीय स्वाभिमान रैली का आयोजन करेगा। तथा मांगे नही माने जाने पर अजमेर संभाग की गौरव यात्रा का विरोध किया जायेगा। व प्रत्येक पंचायत सहायक घर घर जाकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रचार करेगा।
हडताली कर्मचारियों को पंचायत सहायक संघ ने दिया समर्थन
