Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

हजारों ने किए रामसापीर के दर्शन

बाबा रामदेव मेले मे

नवलगढ, रामापीर के जय जय कारों के साथ आज रविवार को रामदेव मेले मे हजारों श्रद्धालूओं ने रामशापीर के दर्शन किए। रविवार की छुटटी होने से भीड़ सुबह से ही जुटना शुरू हो गई थी । मेले मे शेखावाटी अंचल से हजारों लोग मेला देखने आते है । इसके अलावा प्रवासी भारतीय भी पिछले तीन दिन दर्शन करने पहुंच रहे है । मेले के दौरान महिलाओं तथा युवतियों ने झूला झुलकर खूब आनन्द लिया । इसके अलावा मेले मे सज्जी अस्थाई दुकानों पर काफी भीड़ रही । चिकित्सा विभाग तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा निशुल्क इलाज किया गया । वही जगह जगह पानी व अन्य पेय पदार्थ सेवार्थियों द्वारा पिलाया गया । मन्दिर तथा बाहर स्काउट व गाईड के जवान अच्छी डयूटी निभाते हुए अपनी सेवाए दे रहे थे ।