Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हलवान आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कल

निओलाइट प्रा. लि. बहादुरगढ़ द्वारा

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] हलवान आईटीआई पिलोद कैंपस में कल शुक्रवार सुबह निओलाइट प्रा. लि. बहादुरगढ़ द्वारा आई. टी. आई. पास छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान प्राचार्य इंजी. मोहित ने बताया की कैंपस प्लेसमेंट में जिले के समस्त आई. टी. आई. पास छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है। प्लेसमेंट में भाग लेने वाले बच्चे दसवीं मार्कशीट, आई.टी.आई. मार्कशीट, आधार कार्ड, दो फोटो सहित उपस्थित होंगे, कम्पनी के सीनियर हेड राजीव जिंदल, एरिया मेनेजर सोनु शर्मा, सुपरवाइजर जगवीर काशवान, शैतान सिंह उपस्थित होकर छात्र-छात्राओ के लिखित व साक्षात्कार के आधार पर चयन करेगें।