Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हमारी बेटियां भी बेटों से कम नही

सिंघाना, दगंल फिल्म का डायलॉग हमारी बेटियां भी कोनसी बेटों से कम है कहावत को हमारी बेटियां एकदम चरितार्थ करके दिखा रही है। बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड कर यह साबित कर रही है कि अगर हमें भी बराबर का दर्जा मिले तो हम किसी मायने में बेटों से कम नही है। शुक्रवार को जारी हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कला वर्ग के परिक्षा परिणाम में भैसावता खुर्द के बाबा हनुमान दास स्कूल की छात्रा ज्योति यादव 81.40 प्रतिशत, रचना यादव 79. 60 प्रतिशत व मोनिका कसाणा 77.20 प्रतिशत के साथ क्षेत्र में टॉप कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल का परिक्षा परिणाम बेहतर रहने पर निदेशक नगेन्द्र धनखड़ व स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं का सम्मान किया।