प्रदेशभर के कारीगरों की कला और पर्यटन की झलक एक ही मंच पर
झुंझुनूं | झुंझुनूं जिले में हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर 1 बजे किया जाएगा। यह मेला आबूसर परिसर में आयोजित होगा, जहां स्थानीय और प्रदेशभर की कला-संस्कृति देखने को मिलेगी।
कारीगरों को मिलेगा विपणन का अवसर
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चौबदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में
- झुंझुनूं जिले सहित
- राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के
हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
यह मेला कारीगरों को अपने उत्पादों के प्रचार और बिक्री का सीधा मंच उपलब्ध कराएगा।
पर्यटन और संस्कृति का संगम
मेले के दौरान
- पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां,
- सांस्कृतिक झलकियां,
- पारंपरिक कला एवं शिल्प
के माध्यम से स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।
आमजन के लिए रहेगा आकर्षण
यह मेला
- आम नागरिकों,
- युवाओं,
- पर्यटकों
के लिए खरीदारी और मनोरंजन का विशेष केंद्र बनेगा।
स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला
- स्थानीय कारीगरों की आय बढ़ाने,
- पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने,
- झुंझुनूं की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने
में अहम भूमिका निभाएगा।