Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सिंघाना में हनुमान जन्मोत्सव  पर बजरंग दल ने निकाली भगवा रैली

 कस्बे के बजरंग दल सदस्यों ने शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव  के उपलक्ष में भगवा रैली निकाली। बजरंग दल सिघांना अध्यक्ष दीपक नायक व प्रखंड कार्याध्यक्ष योगेन्द्र हलवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं गंगा माई कुंड से मुख्य बाजार होते हुए नारनौल सर्किल व गौशाला तक रैली का आयोजन किया। रैली में कार्यकर्ताओं ने हाथों में जय श्रीराम पताका लेकर जोश के साथ जय श्री राम व जय हनुमान के नारे लगाते हुए रैली निकाली। इस मौके पर सिंघाना मंडल अध्यक्ष राजेश जैदिया, पवन चौधरी, विनोद फिटकरीवाल, सत्यनारायण टेलर, नरेश, सुनिल, गौरव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कस्बे के झटपट बालाजी मंदिर पर प्रदीप कुमावत की तरफ से 11 किलो देशी घी के लड्डु वितरित किए।