सूरजगढ़/झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के उद्देश्य से डॉ. हरेंद्र धनखड़ को नया बीसीएमओ नियुक्त किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर द्वारा जारी आदेश के बाद मंगलवार को डॉ. धनखड़ ने बीसीएमओ पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर जिला आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, बीसीएमओ पिलानी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजयपाल और बीपीओ सुमेर सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यभार ग्रहण के दौरान स्टाफ ने डॉ. धनखड़ को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद जताई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूरजगढ़ में लंबे समय से रिक्त बीसीएमओ पद को भरने की मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है।