Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हरी लकडिय़ों से भरी पिक अप जब्त

चालक को किया गिरफ्तार


जब्त पिक अप के साथ वन कर्मचारी

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] वन विभाग के कर्मचारियों ने वन विभाग अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए हरी लकडिय़ों से भरी पिक अप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। वनपाल सत्यवीर सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर को चौकी के सामने से गुजर रही हरी लकडिय़ों से भरी पिक अप को राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 30, 41 व 42 के तहत कार्यवाही करते हुए जब्त कर चालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वनपाल ने बताया की स्टॉफ व वाहन की कमी के चलते हम उचित कार्यवाही नही कर पा रहे है जिसके चलते कई गाडिय़ां चकमा देकर निकल जाती है।