Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हरी लकड़ियों से भरी पांच पिकअप जप्त

धरपकड़ रहेगी जारी

चिडा़वा, [ हितेश पचार ] जिले में अवैध हरी लकड़ीयो का व्यापार दिन प्रतिदिन फल-फूल रहा है झुंझुनू जिले की सीमा हरियाणा के नजदीक होने के कारण यहां से आए दिन सैकड़ों गाड़ियां अवैध हरी लकड़ियों से भरी पिकअप हरियाणा में ऊंचे दामों में बेचान हेतु परिवहन कर रहे हैं। शनिवार को अचानक जयपुर की विशेष टीम मे रेखाराम जाट के नेतृत्व में झुंझुनू खेतड़ी चिडा़वा की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पिलोद चैक-पोस्ट व चिड़ावा के आसपास इलाकों से गुजर रही अवैध लकड़ी पांच गाड़ियों को राजस्थान अधिनियम 1953 की धारा 4142 में जप्त करते हुए चालक जैतपुरा निवासी विजय कुमार पुत्र सूरजभान ,अरडा़वता निवासी रवि बुडानिया पुत्र सुलतान ,भौड़की निवासी नवीन पुत्र रामनाथ ,चारावास निवासी निशांत पुत्र शीशराम , डुमरा निवासी संदीप पुत्र बजरंग लाल को गिरफ्तार किया गया है वही चिड़ावा रेंज अधिकारी रामलाल खरवास ने बताया कि आगे भी पेड़ों के तस्करों की धरपकड़ जारी रहेगी।