Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा व्यक्ति चलती बस से गिरा

गंभीर हालत में किया झुंझुनूं रैफर

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] हरिद्वार से जोधपुर जाने वाली निजी बस से गिरने से एक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल। एचसी बलबीर चावला ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 बजे हरिद्वार से जोधपुर जाने वाली एक निजी बस में सवार माखाराम पुत्र बालुराम निवासी चामु चिराई ओसियां जोधपुर चलती बस से पिलोद व कासनी के बीच गिरने से घायल हो गया। रात के समय किसी वाहन चालक ने गाड़ी रोककर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके हादसे की सुचना दी सुचना पर पहुंची सूरजगढ़ पुलिस ने घायल को जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायल को झुंझुनूं रैफर कर दिया। परिजनों ने बताया माखाराम अपने किसी परिजन की अस्थियां गंगा में विसर्जन कर वापस लौट रहा था।
झुंझुनूं पहुंचने पर पता चला बस चालक को
बस में बैठी सवारी चलती बस से गिर गई लेकिन चालक या परिचालक किसी को पता तक नही चला। पुलिस के अनुसार जब उन्हे झुंझुनूं कंट्रोल रूम से हादसे की सुचना मिली तो उन्होनें घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया उसके बाद उन्होनें झुंझुनूं डीपो में बात कर बस चालक से बात की तब उन्हे पता चला। उसके बाद बस में ही मौजूद मखाराम के परिजनों ने बताया कि मखाराम उपर स्लीपर में सोया हुआ था जहां से वह गिर गया।