Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हरियाला राजस्थान अभियान से प्रेरित होकर किया पौधरोपण

सिंघाना के न्यू ईडन पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में

झुंझुनू , हरियाला राजस्थान अभियान से प्रेरित होकर सिंघाना के न्यू ईडन पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ.अनीता व अंग्रेजी माध्यम प्रधानाध्यापिका पिंकी संस्था अध्यक्ष सरिता देवी के नेतृत्व में छायादार वृक्ष लगाएं और परवरिश की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर संस्था निदेशक डॉ अनिल गोदारा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प ले “कि वह अपने जीवन में प्रत्येक मांगलिक अवसर पर एक पौधा लगाकर उसकी परवरिश करें” इससे प्रदेश में हरित क्रांति आ जाएगी इस अवसर पर स्टाफ सदस्य ज्योति, रविंद्र कुमार, मनोज कुमार, सुमन, बबीता, संजू, इत्यादि मौजूद रहे।