Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी पुलिस ने वांछित अपराधी हर्ष कुमार सिमी को गिरफ्तार

Police arrest wanted criminal Harsh Kumar Simi in Pilani

झुंझुनू, पिलानी थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में वांछित हर्ष कुमार उर्फ सिमी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी का नेतृत्व

यह कार्रवाई थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में हुई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और विभागीय अधिकारियों का मार्गदर्शन शामिल था।

गिरफ्तारी के प्रकरण

गिरफ्तार आरोपी पर एससी-एसटी न्यायालय झुंझुनू में प्रकरण संख्या 8/22, सरकार बनाम आशिष उर्फ ढोला समेत अन्य मामलों में वारंट जारी था।