Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हत्या के आरोप में फरार चल रहे टॉप टेन चयनित मुलजिम को किया गिरफ्तार

सक्रिय व वांछित टॉप 10 में चयनित मुलजिम सुनील गिरफ्तार

झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत प्रताप मल केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व ज्ञान सिंह वृत्त अधिकारी बुहाना के सुपरविजन में पचेरी थाना अधिकारी गोपाल सिंह थालौर की टीम ने घटना से फरार चल रहे टॉप टेन सक्रीय व वांछित चयनित मुलजिम सुनील पुत्र सुमेर सिंह जाति जाट निवासी भालोठ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।