Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हत्या के दोनों आरोपियों को भेजा 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

जीणी गांव के जोहड़ में मिले जलते शव के मामले में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] दो हफ्ते पहले जीणी गांव के जोहड़ में मिले जलते शव के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अतिशीघ्र शव की शिनाख्त करते हुए रविवार को हत्या के आरोप में दिल्ली के जफरपुर कलां थाना इलाके के मलिकपुर निवासी आजाद सिंह व उसके साले रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिक्षक गौरव यादव ने बताया कि पुछताछ में आरोपियों ने अवैध संबंधों को चलते कपिल डागर की हत्या करना कबुल किया। पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गौरतलब हो कि 5 जून को सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जीणी गांव के जोहड़ में पुलिस को अधजली लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त करना नामुमकिन था लेकिन पुलिस के प्रयासों से आरोपी हवालात में है।