झुंझुनूं, शहर के वंश फाउंडेशन और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जेपी जानू पीएमश्री विद्यालय में गुरुवार को निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
312 बच्चों की स्वास्थ्य जांच
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कुल 312 स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें परामर्श दिया।
निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि जिन बच्चों की आंखों में परेशानी पाई गई, उनके लिए विशेष नेत्र जांच शिविर जल्द आयोजित होगा।
कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी व विशेषज्ञ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर थे जबकि अध्यक्षता डीईओ प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका ने की।
अन्य अतिथियों में शामिल रहे:
- डॉ. जितेंद्र भांबू (पीएमओ, बीडीके अस्पताल)
- डॉ. रमेश यादव (उप निदेशक, होम्योपैथी विभाग)
- डॉ. अमित कुमार (लेप्रोस्कोपी सर्जन)
- डॉ. सिद्धार्थ शर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. कुलदीप छाबा (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
सामूहिक सहभागिता से संभव हुआ आयोजन
रमाकांत पारीक ने जानकारी दी कि यह शिविर स्व. वंश पारीक की 15वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया।
रामगोपाल महमिया ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत आगे भी ऐसे शिविर लगाए जाएंगे।
स्कूल बैग व अल्पाहार का वितरण
कार्यक्रम में स्कूल बैग और अल्पाहार भी बांटे गए।
यह सहयोग वंश फाउंडेशन और विश्वनाथ शर्मा ट्रस्ट की ओर से किया गया।
ममता पारीक ने सभी अतिथियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
सामाजिक सरोकार को लेकर जागरूकता
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा:
“समाज के वंचित वर्ग के लिए समूह में काम करने की ज़रूरत है। चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं सभी तक पहुंचनी चाहिए।”
इस दौरान संजय पारीक, गुंजन शेखावत, उर्मिला सिहाग, नरेंद्र जांगिड़, खुशबू, शिवशंभू शर्मा समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।