झुंझुनूं, विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विधायक राजेंद्र भांबू ने गुरुवार को हमीरवास लाम्बा, देसूसर और खुड़ोत गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शिलान्यास किया।
इन भवनों का निर्माण प्रत्येक पर 55 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
गांव-गांव पहुंचेगी प्राथमिक चिकित्सा
विधायक भांबू ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि
“राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गांवों तक मजबूत स्वास्थ्य ढांचा पहुंचाने को संकल्पबद्ध है।“
उन्होंने कहा कि इन भवनों से ग्रामीणों को इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा, और गंभीर बीमारियों की पहचान व प्राथमिक उपचार गांव में ही संभव होगा।
भविष्य में और भी विकास योजनाएं
विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि आगामी समय में ग्रामीण क्षेत्रों में और भी विकास कार्य और योजनाएं लागू की जाएंगी। सरकार का उद्देश्य गांवों को स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत सुविधाओं से सशक्त बनाना है।
बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से विशम्भर पुनिया, राजेश दहिया, पूर्व सरपंच अनार देवी, हवा सिंह भेड़ा, सुमन दिनेश फोगाट, भारत सिंह ठेकेदार, किशन कुमार शर्मा, बजरंग महला, महेंद्र सिंह योगी, घीसाराम, राजपाल, ग्यारसी देवी, विक्रम सिंह आदि शामिल रहे।