Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

हीरामल मंदिर में पंचायत समिति सदस्य ने किया वाटर कुलर भेट

गांव के हीरामल मंदिर में कुलर भेट करते विजेन्द्र सोनी व अन्य
गांव के हीरामल मंदिर में कुलर भेट करते विजेन्द्र सोनी व अन्य

बाघोली, गांव के हीरामल मंदिर में शुक्रवार को पसस मनीता सोनी ने अपने सुसर पवन सोनी की चतुर्थ पुण्य तिथि पर मंदिर में वाटर कुलर भेट किया। विजेन्द्र सोनी ने वाटर कुलर का बंटन दबाकर शुभारंभ किया। वाटर कुलर से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को ठंडा व स्वच्छ पानी मिलेगा। इस दौरान सेवानिवृत हवलदार नाहर सिंह मीणा, अजित सिंह, हमीद खान, मनोज कुमार, रमेश चन्द शर्मा, पूरणमल सैन, विश्वम्भर दयाल आदि उपस्थित थे।