Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

हीरामल मेले में श्रधालुओ ने लगाई धोक

बाघोली गांव  के हीरामल महाराज का शुक्रवार चांदनी पंचमी को मेला भरा। मेले में जोधपुरा, पापड़ा, रामनगर, बाघोली, राजीवपुरा आदि के श्रधालुओ ने हीरामल मंदिर में धोक लगाकर मन्नत मांगी । वही उदयपुरवाटी से स्वामणी लेकर आये श्रधालुओ ने चूरमा,खीर का भेाग लगाकर धोक दी। स्वामणी में शिरकत करने आये पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। रात्री को हीरामल भक्तों द्वारा जागरण हुआ। जागरण में गुरूजी सांवलराम गुर्जर, दुलीचन्द, सेवापति फूलचंद सैनी, गणेश सैनी, बाबुलाल, राजकुमार सहीत दर्जनों लोग मौजुद थे।